21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन के अनुसार बनेगी सहरसा में पिट लाइन नंबर 2

hope arose

सहरसा. सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे तैयारी में जुट चुकी है. अब ट्रेन चलने की पूरी तरह से उम्मीद जग चुकी है. इसके लिए दूसरा वाशिंग पीट का जो निर्माण कार्य कर रहा है. पिट लाइन नंबर 2 को वंदे भारत ट्रेन के अनुसार निर्माण किया जायेगा. ताकि वंदे भारत कोच के मेंटेनेंस और वॉशिंग में कोई कठिनाई न हो उम्मीद है कि इसी सप्ताह निर्माण कार्य एजेंसी को गाइडलाइन जारी कर दी जायेगी. वहीं सहरसा जंक्शन से जिस प्लेटफार्म से वंदे भारत ट्रेन का आगमन और प्रस्थान होगा, उस प्लेटफार्म का काफी आधुनिक तरीके से निर्माण किया जायेगा. यहां बता दें कि कोसी क्षेत्र को सहरसा से हावड़ा के बीच जल्द ही पहले वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे तैयारी में जुट गयी है. मुख्यालय और समस्तीपुर रेल मंडल को सहरसा से वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर मेंटेनेंस के लिए तैयारी का निर्देश और गाइडलाइन जारी किया गया है. रेल अधिकारियों की मानें तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो तीन महीने के अंदर सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. वहीं इसके लिए वाशिंग पिट का निर्माण कार्य भी जल्दी पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है. ट्रैक मजबूत करने का काम तेजी से वंदे भारत ट्रेन के अनुसार रेलवे ट्रैक को मजबूत करने का काम सहरसा-मानसी रेलखंड पर तेजी से चल रहा है. इसी सप्ताह ब्लास्ट क्लीनिंग के लिए नई मशीन सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. ब्लास्ट क्लीनिंग के बाद सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन की स्पीड बढ़ जायेगी. वंदे भारत की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ………………………………………………………………………………………. पटना से सहरसा के लिए जल्द मिलेगी रात्रि कालीन ट्रेन, भेजा गया प्रपोजल प्रतिनिधि, सहरसा पटना से सहरसा के लिए जल्द ही रात्रि कालीन ट्रेन मिल सकती है. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर प्रपोजल तैयार कर भेज दिया गया है. जल्द ही ट्रेन चलाने की अनुमति मिल सकती है. मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो पटना से रात्रि कालीन ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से है. ऐसे में जल्द ही इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति मिल सकती है. पूर्व मध्य रेलवे के पीसीओएम मनोज कुमार के अनुसार पटना से सहरसा के लिए लंबे समय से रात्रि कालीन ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है. ऐसे में प्रपोजल भेजा गया है. जल्दी ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिल सकती है. जनहित चल सकती है रात्रि में पाटलिपुत्र से सहरसा होकर पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनहित एक्सप्रेस ट्रेन की दूसरी रेक लाने की तैयारी चल रही है. जैसे ही दूसरी रेक मिलती है तो पटना से रात्रि कालीन में जनहित एक्सप्रेस को ही चलायी जायेगी. वर्तमान में पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस रात्रि कालीन ट्रेन है. जबकि पाटलिपुत्र से सहरसा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट जाने वाली 13206 जनहित एक्सप्रेस दोपहर की ट्रेन है. पटना से सहरसा के लिए 15 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं शाम के बाद पटना से सहरसा आने के लिए सीधी कोई ट्रेन नहीं है. हटिया से पटना होकर सहरसा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर दोपहर 3:30 पर है. इसके बाद राजेंद्र नगर से सहरसा के लिए सुबह 7:15 पर इंटरसिटी एक्सप्रेस है. इस बीच पटना से सहरसा के लिए 15 घंटे तक एक भी ट्रेन सीधी नहीं है. ट्रेन नहीं मिलने से यात्री को या तो पटना में रुकना पड़ता है या नहीं तो बस के माध्यम से सहरसा पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें