टीएमबीयू के एमबीए विभाग के नये बिल्डिंग से छह मई की रात में पंखा चोरी हो गया. चोर ने भवन के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया. साथ ही बिजली बोर्ड के तार को भी काट दिया. अंदर रखे सामान को इधर-उधर कर दिया. इसे लेकर विभाग के निर्देशक डॉ निर्मला कुमारी ने विवि के प्रॉक्टर को लिखित शिकायत की है. मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विवि व संबंध इकाई में हो रहे लगातार चोरी के वारदात में विवि के लोगों की भी मिलीभगत की बात की जा रही है. आवेदन में निर्देशक ने कहा कि एमबीए विभाग के नये भवन में करीब 15-16 पंखे थे. इसमें कुछ पंखे चोरी हो गयी है. बताया जा रहा है कि घटना के दिन निजी सुरक्षा गार्ड पंकज कुमार चौधरी की ड्यूटी थी. सूत्रों के अनुसार रात में तीन से चार लोग एमबीए विभाग के कैंपस में दिखे गये थे. बताया जा रहा है कि गार्ड ने उनलोगों को पूछताछ के लिए रोका था. इसमें कुछ भाग गये. एक को पकड़ भी लिया गया. बताया जा रहा कि किसी दबाव के कारण अमुख व्यक्ति को छोड़ दिया गया. दूसरी तरफ गार्ड पंकज कुमार चौधरी ने चोरी की घटना को लेकर मंगलवार को इसकी लिखित जानकारी विभाग को दी. पंखा के साथ चोर को पकड़ा गया. उसके पास से चोरी का दो पंखा बरामद किया गया है. पंखा गार्ड सुपरवाईजर के पास जमा कराया है. गार्ड ने आवेदन में कहा कि चोर को पकड़ने के बाद स्थानीय लाेगों ने दबाव बनाया. इस कारण से चोर को छोड़ना पड़ा. सूत्रों के अनुसार चोरी की घटना को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने नाराजगी जतायी है. सुरक्षा गार्ड को सख्त हिदायत दिया है. ———————————————– विवि में चोरी की घटना को एक माह बीता, चोर का नहीं चला पता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग के पश्चिमी दिवारी में लगे एसी का आउटडोर यूनिट के चोरी होेने से एक माह बीत चुका है. विवि को चोर का पता नहीं चल सका है. घटना नौ अप्रैल 2024 की है. घटना के दिन भी रात में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी थी. इसे लेकर परीक्षा विभाग से लिखित शिकायत प्रॉक्टर से किया था. आवेदन में गार्ड के ड्यूटी के प्रति लापरवाही की बात कही गयी है. सूत्रों के अनुसार प्रॉक्टर ने सुरक्षा गार्ड के पर्यवेक्षक को पत्र लिखा है. घटना को लेकर नाराजगी जतायी है. दूसरी तरफ परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने चोरी की वारदात को लेकर कुछ लोग पर संदेह जताया है. इसकी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है