30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया कल : रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी

अक्षय तृतीया का पुण्य पवित्र पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर सर्राफा कारोबारियों से लेकर खरीदारों तक में जबरदस्त उत्साह है. मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया धन कभी क्षय नहीं होता है. इस दिन मांगलिक कार्य भी शुरू किये जाते हैं. यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुरू किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल होता है. इस त्योहार को लेकर मान्यता, शुभ मुहूर्त व सर्राफा बाजार में क्या कुछ चल रहा है, कहां ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं.

अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार को बाजार में सोने की चमक बिखरेगी. इसका उल्लास पर्व से एक-दो दिन पहले से ही शहर में दिख रहा है. इस मौके पर विशेष तौर से शहर में संचालित सर्राफा दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया- संवारा गया है. पर्व के दिन रखे जाने वाले व्रत की तैयारियों को भी पूरा करने व पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ रही है. इस मौके पर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ सोना चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्थायी स्थिर कार्य प्रारंभ करना शुभ होता है. इस दिन हिरण्य अर्थात सोना-चांदी जैसे बहुमूल्य रत्नों को संचित करना चाहिए. पुराणों के अनुसार इस दिन को महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के यहां भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसलिए इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.

इसलिए मनाया जाता है अक्षय तृतीया


पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. परशुराम को श्री विष्णु के छठवें अवतार के रूप में माना जाता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से लोग भगवान परशुराम और श्री हरी की पूजा करते हैं और इस दिन की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है.

बिना किसी मुहूर्त शुभ कार्य कर सकते हैं


इस दिन अन्न दान का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है. इस दिन बिना किसी मुहूर्त के शुभ कार्य किये जाते हैं और इस दिन विष्णु पूजन तथा अन्नपूर्णा माता के पूजन से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृतीया में पूजा  व खरीदारी का शुभ मुहूर्त

  • तृतीया तिथि: प्रातः 05:40 बजे से पुरे दिन
  • रोहिणी नक्षत्र: दोपहर 12:32 बजे तक
  • चर-लाभ-अमृत योग: प्रातः 05:40 बजे से 10:07 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:20 बजे से 12:13 बजे तक
  • शुभ योग मुहूर्त: दोपहर 11:46 बजे से 01:26 बजे तक  
  • चर योग मुहूर्त: शाम 04:45 बजे से 06:24 बजे तक  

राशि अनुसार कर सकते हैं खरीदारी

  • मेष- सोना एवं पीतल
  • वृष-  चांदी एवं स्टील
  • मिथुन- सोना, चांदी व पीतल
  • कर्क- चांदी, कपड़े
  • सिंह – सोना व तांबा
  • कन्या- सोना, चांदी, पीतल
  • तुला- चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर
  • वृश्चिक- सोना व पीतल
  • धनु- सोना, पीतल, फ्रिज, वाटर कूलर
  • मकर – सोना, पीतल, चांदी व स्टील
  • कुंभ- सोना, चांदी पीतल स्टील व वाहन
  • मीन- सोना, पीतल, पूजन सामग्री व बर्तन

पटना के ज्वेलरी बाजार में ग्राहकों को लुभाने की होड़

1. हीरा पन्ना ने पेश किया है ‘सीक्रेट रोज’
सुख समृद्धि के इस अवसर पर गजकेसरी योग और रवि योग होने की वजह से अक्षय तृतीया पर आभूषण खरीदना शुभ होगा. डाक बंगला स्थित हीरा पन्ना ज्वेलर्स अपने सभी ग्राहकों का स्वागत और आमंत्रित करता है. इस बार नये आभूषण ‘सीक्रेट रोज’ पेश किया गया है. शानदार छूट से सोने के गहनों की बनवाई मात्र 7 फीसदी से शुरु हो रही है. सोने की बनवाई पर 50 फीसद तक छूट एवं हीरे के वैल्यू पर 25 फीसदी की सीधी छूट दी जा रही है. – सुमेश, हीरा पन्ना ज्वेलर्स

Tanisq Hathua Market 2
अक्षय तृतीया कल : रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी 4

2. गहनों की खरीद पर मिल रहा निश्चित उपहार
अक्षय तृतीया पर शहर के पटना सिटी स्थित जगमोहन लाल शिवरत्न लाल ज्वेलर्स में गहनों की खरीदारी पर छूट दी जा रही है. ग्राहकों की मांग पर हल्के व कम वजन वाले गहनों का कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. गहनों की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ कई तरह की आकर्षक छूट दी जा रही है. यह अक्षय तृतीया तक जारी रहेगी. – सौरभ रस्तोगी, जगमोहन लाल शिवरत्न लाल ज्वेलर्स

Hira Panna Dakbanglow 3
अक्षय तृतीया कल : रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी 5

3.  मेकिंग चार्ज महज सात फीसद से शुरू
बोरिंग रोड के ज्योतिपुंज हॉस्पिटल के बगल में स्थित नवरत्न ज्वेलर्स एंड ब्रदर्स में ग्राहकों को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. जिसमें आभूषणों पर मेकिंग चार्ज महज सात फीसद से शुरू है. वही, हीरे के आभूषणों पर एमआरपी से 35 फीसद की फ्लैट डिस्काउंट दी जा रही है. जबकि, चांदी के सामानों की मेकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. – धीरज कुमार, नवरत्न ज्वेलर्स एंड ब्रदर्स

4. लाइट वेट ज्वेलरी की युवाओं में डिमांड
हथुआ मार्केट स्थित तनिष्क अक्षय तृतीया पर आभूषणों की नयी कैटेगरी लेकर आया है. आजकल युवा मॉडर्न ज्वेलरी लाइट वेट में पहनना पसंद कर रहे हैं. इसलिए हम ‘ग्लैम डेज’ लेकर आए हैं. हमारे यहां सोने के आभूषण पर 20 फीसद तक मेकिंग चार्ज पर छूट व हीरे के आभूषण पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके अलावा यहां एक्सचेंज वैल्यू सौ प्रतिशत दिया जा रहा है. यहां बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए स्पेशल आभूषण उपलब्ध हैं. – प्रशांत भंसाली, तनिष्क

Tanisq Hathua Market 3
अक्षय तृतीया कल : रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी 6

5.गोल्ड की खरीद पर मिल रहा सिल्वर कॉइन  
 अक्षय तृतीया पर हमारे पास शानदार कलेक्शन है. यहां लाइट वेट से लेकर एंटीक कलेक्शन उपलब्ध है. माना जाता है कि इस तिथि पर घर में सोना, चांदी या अन्य धातु को लेकर जाना शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इसी कारण हमने सामान्य से खास लोगों के लिए सस्ते से महंगे आभूषण रखे हैं. गोल्ड की खरीदारी पर सिल्वर कॉइन मुफ्त में दे रहे हैं. साथ ही 25 फीसदी तक मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है. इसके साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर पांच फीसदी तक कैशबैक भी मिल रहा है. – साकेत राय, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

पिछले साल विभिन्न सेक्टरों में हुई धनवर्षा

  • ‍80 करोड़ – सर्राफा  
  • 17 करोड़ – ऑटोमोबाइल
  • 12 करोड़ – इलेक्ट्रॉनिक
  • 16 करोड़ – टू-व्हीलर
  • 125 करोड़ – कुल कारोबार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें