मुजफ्फरपुर. रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के चौर में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. मृतक धनुषी गांव के रहने वाला लक्ष्मण महतो का 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की आसपास की है. खेलने के दौरान घर से थोड़ा हटके चौर में चला गया. उसी दौरान वह डूब गया. मृतक के पिता लक्ष्मण महतो के बयान पर एसकेएमसीएच थाने में बयान दर्ज किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है