मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर भटक कर पहुंचे दो बच्चों को आरपीएफ की टीम ने चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया है. बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या – 1 से विवेक कुमार सदर थाना क्षेत्र व राका जो जूरन छपरा का रहने वाला है, रोते हुए पाया गया. आरपीएफ की टीम ने दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया. इस दौरान आरपीएफ के गिरीश कुमार, आरक्षी हरप्रीत कौर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है