नरकटियागंज. नगर के धर्मशाला रोड कन्या मध्य विद्यालय के समीप बुधवार को अचानक टूटे हाइटेंशन बिजली तार से अफरातफरी मच गयी. तार टूट कर गिरने से वहां भगदड़ मच गयी. संयोग अच्छा था कि स्कूल संचालित हो रहा था और बच्चे स्कूल के अंदर थे. वरना किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था. तार टूटकर गिरने के साथ ही उसमें से चिंगारी निकलने लगी. लेकिन स्थानीय लोगों ने तार के दोनों ओर बेंच लगाकर आवागमन रोक दिया और बिजली विभाग को सूचना दी. सूचना पर विभाग की ओर से पावर कट करने के बाद माहौल शांत हुआ. पुराना धर्मशाला रोड निवासी हरी शर्मा, रिंकु कुमार, गोविंद प्रसाद, दुकानदार कमलेश प्रसाद आदि ने बताया कि बाजार में तो जगह-जगह जहां तार लटके हुए हैं, वही जर्जर तार कभी भी टूट कर गिर जाता है. विभाग को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. वहीं सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि टूटे हुए तार की सूचना मिलने पर तुरंत कर्मी को भेजकर तार की मरम्मत कराई गयी. उन्होंने बताया की तार की मरम्मत करने के बाद में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है