16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sukant Majumdar : बंगाल में सुनियोजित धोखाधड़ी पर सुप्रीम मुहर

प्रचार. बोलपुर सीट की भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के समर्थन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का रोड शो

बोलपुर.

बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बोलपुर संसदीय सीट की पार्टी प्रत्याशी प्रिया साहा के समर्थन में यहां कचहरी पट्टी से लॉज मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो किया. उस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला. आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी की मुखिया के इशारे पर यहां सुनियोजित धोखाधड़ी की गयी है और हमारे इस दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है. इससे साफ है कि यहां संस्थागत चोरी की गयी है. यह बात उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के संदर्भ में कही. सुकांत ने जोर दिया कि अभी तक भाजपा ही सत्ताधारी पार्टी व उसके नेताओं को चोर कहती थी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी पूछा है, “बंगाल में ””सिस्टमैटिक फ्रॉड’ क्या हुआ है, यह तो संस्थागत चोरी जैसा मामला लगता है. एसएससी राज्य सरकार का निकाय है, तो एसएससी का प्रमुख कौन है? मतलब कि संस्थागत चोरी के पीछे सरकार की मुखिया हैं.” सुकांत के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी से साफ है कि बंगाल में सुनियोजित धोखाधड़ी की गयी है. मालूम रहे कि मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार को राज्य शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले पर ””अंतरिम रोक”” लगा दी है. योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों के बीच विभाजन होने पर अदालत ने पूरी प्रक्रिया को ””योजनाबद्ध धोखाधड़ी”” के रूप में मंजूरी दे दी. पैनल को रद्द करना उचित नहीं है, लिहाजा फिलहाल किसी की नौकरी रद्द नहीं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामले में अंतिम फैसला 16 जुलाई को होगा. बुधवार को बोलपुर में भाजपा के रोड शो के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत ने इस मामले को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल सरकार पर कटाक्ष किया. बुधवार को रवींद्र जयंती के अवसर पर सुकांत ने बोलपुर के जामबनी में कविगुरु की मूर्ति पर माल्यदान किया. उनके साथ भाजपा की बोलपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार प्रिया साहा और संगठन जिलाध्यक्ष अष्टम मंडल मौजूद थे. सुकांत मजूमदार ने बोलपुर कचहरीपट्टी से लॉज मोड़ तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो किया. तृणमूल को घेरते हुए सुकांत ने आगे कहा, ” चुनाव आते ही तृणमूल बंगाली बंगाली रटने लगती है, लेकिन यह पार्टी बंगालियों के लिए कुछ नहीं करती. इसके उलट भाजपा बंगालियों के हित के बारे में सोचती है. सुकांत ने तृणमूल के कथित भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर अनुब्रत मंडल पर भी हमला बोला.

रोड शो से पहले तारापीठ दर्शन

बीरभूम जिले की बोलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा के समर्थन में बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट से निवर्तमान सांसद सुकांत मजूमदार ने चुनावी रोड शो किया. इसके पहले सुकांत ने तारापीठ मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया. उस दौरान बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य, बीरभूम के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा, विधायक अनूप कुमार साहा सहित अन्य नेतागण मौजूद थे. मालूम रहे कि सुकांत मजूमदार बालुरघाट संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं, जहां आम चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हो गयी है. बोलपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रिया साहा के समर्थन में सुकांत ने रोड शो किया. उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उधर, बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य ने दुबराजपुर क्षेत्र के प्राचीन लोबा माई मंदिर में पूजा-अर्चना कर रोड शो किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें