बिहारशरीफ. नालंदा लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण में चुनाव होना है. इसके लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के पहले दिन जहां दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, वहीं दूसरे दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. जिला निर्वाचन अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर नामांकन करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. अब तक नालंदा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए कुल 20 लोगों ने नाजिर रसीद कटवा चुके हैं. बुधवार को छह लोगों ने नाजिर रसीद कटवाई. नामांकन के पहले दिन मंगलवार को 14 लोगों ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटवाई थी. आने वाले दिनों नाजिर रसीद कटवाने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. हेल्प लाइन काउंटर पर नामांकन की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी है. शुभ मुहूर्त की तलाश कर रहे अभ्यर्थी: सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, लेकिन शुक्र और गुरु अस्त होने के चलते शुभ कार्य निषेध होने के चलते राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है. 25 अप्रैल को शुक्र अस्त हो चुका है और 6 मई को गुरु भी अस्त हो गए हैं. मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आगामी 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. इस दौरान 9, 10, 13 और 14 मई को नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त हैं. 11 मई को महीने के दूसरे शनिवार और 12 मई को रविवार की छुट्टी के चलते नामांकन नहीं हो पाएंगे. जानकारों का कहना है कि नामांकन पत्र शुभ मुहूर्त और सही नक्षत्र में भरा जाए तो उत्तम फलदायी रहता है. निर्वाचन विभाग ने नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया है. इसलिए प्रत्याशियों को इसी समय के बीच का मुहूर्त तलाशना होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि 09, 10, 13 और 14 मई को क्रमश: कृतिका, अक्षय तृतीया, पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र नामांकन के लिए शुभ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है