प्रतिनिधि, असरगंज. बैसाखी अमावस्या के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र की सजुआ पंचायत के मवि के प्रांगण में बुधवार को दूसरे दिन कुशाहा पोखर के समीप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन असरगंज जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया. दंगल प्रतियोगिता में लखनऊ, बनारस, उड़ीसा, हरियाणा, पुरुषोत्तमपुर, सजुआ, मिरठ्ठी चोरगांव, हेरूदियारा एवं सुल्तानगंज से आये पहलवानों ने अपना दांवपेंच दिखाया. जिसमें रोशन, रोहित, लक्ष्मण, सुनील, सिंटू, इकबाल, पंकज, मसूदन, धर्मवीर, रवि रंजन, सिकंदर, बजरंगी पहलवान ने बेहतरीन दंगल का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके उपरांत विजयी हुए पहलवानों को अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पुरस्कृत किया. मौके पर उद्घोषक नित्यानंद यादव, प्रतिस्पर्धा के रेफरी फूलों पहलवान, सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर यादव, संजीव कुमार, किशोर कुमार रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है