23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश होते ही मधुबनी का मौसम हुआ सुहाना

जिले में बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बादल छाए रह रहे हैं. कभी-कभी हल्की बारिश भी हो रही है. मंगलवार की शाम हल्की बारिश हुई.

मधुबनी. जिले में बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बादल छाए रह रहे हैं. कभी-कभी हल्की बारिश भी हो रही है. मंगलवार की शाम हल्की बारिश हुई. वहीं बुधवार की दोपहर में बूंदा बांदी हुई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बीते सप्ताह लोग गर्मी से बेहाल थे. घर या बाहर कहीं भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा था. लेकिन बीते तीन दिन से मौसम में बदलाव व हल्की बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है. उधर मौसम सुहाना और नमी होने से किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बादल छाए रहने से उमस बढ़ने लगी है. तापमान में अगले छह दिनों तक बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम में बना है उतार चढ़ाव पिछले तीन दिनों से जिले में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. दिन के तापमान में मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ था. बीते मंगलवार की शाम हल्की बारिश होने से तापमान में थोड़ी कमी आई है. मौसम विभाग आगामी छह दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त कर रहा है. बुधवार की सुबह भी बादलों की आवाजाही थी. हल्की हवा चल रही थी. बादलों के कारण दोपहर में उमस भरी गर्मी का लोगों को अहसास भी हुआ. दोपहर बाद ही मौसम में फिर से बदलाव आया. काले बादल छा गये. कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार तापमान डिग्री सेल्सियस में तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो आठ से 13 मई के बीच तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. जबकि रात का तापमान में भी गिरावट हुआ है. स्थिति यह है कि तापमान अगले छह दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 13 मई तक आंधी बारिश के है आसार मौसम विभाग की माने तो जिले में अगले छह दिनों तक आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूरवा हवा की रफ्तार 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. बीते मंगलवार को हल्की बारिश हुई है. मौसम के इस बदलाव के चलते तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आ गई है. जिले का तापमान गिरकर 32 डिग्री के आसपास आ गया है. आंधी बारिश होने के आसार भी है. बारिश से मौसम हुआ सुहावना मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है,और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को बादल और बारिश के चलते पारा नीचे गिर गया है. आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. प्रदूषण स्तर में आयी कमी मौसम में हुए बदलाव का असर प्रदूषण स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. तेज हवा और हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण काफी हद तक कम हो गया है. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें