मधुबनी. जिले के स्कूलों में पीएम पोषण व एमडीएम योजना से छात्र-छात्राओं के लिए खरीदी गयी थाली की गुणवत्ता की जांच होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया है. विदित हो कि स्कूलों में एजेंसी के जरिये छात्र-छात्राओं को भोजन परोसने के लिए थाली खरीदी गयी थी. विभाग से जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए प्रति बच्चे 120 रुपये की थाली खरीदारी करना था. वहीं कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 140 रुपये कीमत की थाली खरीदना था. ये दोनों दर अधिकतम थी. लेकिन सभी स्कूलों में अधिकतम दर पर थाली खरीद ली गयी. स्कूलों को थाली की खरीदारी के लिए निर्देश में कहा गया था कि गुणवत्ता का हर हाल में ख्याल रखा जाना है. साथ ही कहा गया था कि तय की राशि का भुगतान स्कूल कोष से ही किया जाना है. लेकिन व्यवहार में सभी एजेंसी ने कम वजन व घटिया थाली की आपूर्ति कर दी. जिसकी शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जांच का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार स्कूलों में एमडीएम के लिए खरीदी गयी थाली की गुणवत्ता की जांच करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है