गया. वाणिज्य कर विभाग की प्रमंडीलय टीम द्वारा 29 अप्रैल से सात मई तक विशेष अभियान के तहत सभी आठ जिलों में चलाये जा रहे चलंत निरीक्षण वाहन की टीमों द्वारा 36 वाहनों को पकड़ा गया है. जिसपर बिना कागजात सामान लदे हुए थे. मगध प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि सामान की जांच शुरू कर दी गयी है. इसमें से पांच वाहनों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया है. शेष गाड़ियों पर लदे सामान के कागजातों की जांच कर कीमत आंकी जा रही है. हर स्तर पर जांच शुरू कर दी गयी है. इसके बाद जुर्माना सहित अन्य विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अलग-अलग गाड़ियों में सीमेंट,छड़, आइरन एंगल,फर्नीचर, कपड़ा, टाइल्स, मिस गुड्स सहित अन्य सामान लदे हुए हैं. वाणिज्य आयकर विभाग अलग-अलग जगह पर छापेमारी करते हुए मगध डिवीजन में अभियान चलाकर गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है