औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. वैसे मृतक की पहचान शहर के ही जसोइया टोले मिश्रिर बिगहा गांव निवासी रमेश पासवान के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. गोलू अपने गांव से किसी काम से शहर आया था. देर शाम के बाद बाजार कर वह पैदल ही अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में पार्क के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने उसे धक्का मार दिया. घटना में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. तब तक बाइक सवार फरार हो गया. आसपास के लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच उसके परिजनों को जानकारी दी गयी. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. बदहवास परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज जमुहार गये, लेकिन स्थिति इतनी खराब थी कि रास्ते में ही गोलू की मौत हो गयी. बिलखते परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को जानकारी दी. डॉक्टरों ने भी नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. काफी देर तक अस्पताल में परिजनों की चीत्कार गूंजती रही. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. अंतत: अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि औरंगाबाद शहर में हाल के दिनों में बाइक दुर्घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लहरिया कट बाइक चलाने वालों ने कई लोगों की जान ली है. कुछ दिन पहले ही एक व्यवसायी और एक महिला की मौत इसी तरह की दुर्घटना में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है