15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह बाद भी न मिली सेफ्टी शू न ही राशि

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लोको शाखा कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय शाखा कार्यालय में हुई. मंडल मंत्री केके मिश्रा ने नेतृत्व किया.

समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लोको शाखा कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय शाखा कार्यालय में हुई. मंडल मंत्री केके मिश्रा ने नेतृत्व किया. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष पप्पू कुमार ने की. संचालन शाखा सचिव राज कुमार ने किया. इसमें केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार शामिल हुए. बैठक में सभी शाखा पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी. शाखा में सदस्यता बढ़ाने, समय से सदस्यता राशि का जमा करने, कर्मचारियों की समस्या पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. शेड एवं लॉबी पर कर्मचारियों की समस्याओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की यदि रेल प्रशासन समस्याओं का निदान समय से नहीं करता है तो यूनियन बाध्य होकर आंदोलन करने को मजबूर होगा. केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि लोको शेड का आउटेज लगभग प्रतिदिन निर्धारित टारगेट से अधिक रहता है. इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कर्मचारियों एवं सुपरवाइजर को अनावश्यक रूप से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. यह निंदनीय है. पीएनएम तय किये जाने के बाद मंडल रेल प्रबंधककार्मिक द्वारा पत्र जारी करने के चार माह बाद भी आज तक न ही सेफ्टी शू मिला है न ही बोर्ड द्वारा निर्धारित राशि. ताकि कर्मचारी खुद खरीदकर पहन सके. लोको शेड के विद्युत अनुरक्षण कर्मचारियों को बिना ग्लफ्स के काम कराया जा रहा है. इस कारण कर्मचारी अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. हाल ही में 29 अप्रैल को नेताजी झा कार्य करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए. जिनका इलाज मंडलीय रेलवे अस्पताल में चल रहा है. कर्मचारी ग्लफ नहीं रहने के कारण बिना अनुरक्षण कार्य कर रहे थे. केंद्रीय संगठन मंत्री ने गंभीरता से इसे लेते हुए मंडल मंत्री केके मिश्रा को अवगत कराया. मंडल मंत्री ने इस पर मण्डल रेल प्रबंधक से वार्ता कर निदान का वादा किया. समस्यायों में अनुरक्षण कर्मचारियों को सेफ्टी शूज, सेफ्टी ग्लव्स, कूलर, वाटर कूलर, फ्लोर के पंखा एवं लाइट, डस्टर, साबुन आपूर्ति कराना है. बैठक में लोको शाखा पदाधिकारी अशोक कुमार यादव, सतीश कुमार चौधरी, राज किशोर, सुशील कुमार, विजय कुमार राय, अजय कुमार, मुकेश कुमार, सतीश चंद्रा, मिथिलेश कुमार सिंह, राजेश लाल, सुनील कुमार, रंजन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें