दरभंगा. बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरुआ निवासी जगन्नाथ झा की पत्नी विमल देवी ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी, बहेड़ा पुलिस निरीक्षक राज कुमार मंडल तथा सिरुआ निवासी महेंद्र झा को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके साथ पड़ोसी महेंद्र झा व उसके परिवार के लोगों ने घटना को अंजाम दिया था. मामले में आवेदन बहेड़ी थानाध्यक्ष को दिया. थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के लिए मानसिक रुप से प्रताड़ित किया तथा पांच हजार रुपया ले लिया. इसकी शिकायत जब ग्रामीण एसपी से की तो उनके निर्देश पर जांच के लिए आये बहेड़ा इंस्पेक्टर ने भी उसे तथा गवाहों को धमकाया तथा झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. विरोधी के मेल में झूठा मुकदमा दर्ज कर आरोपित बना दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मुकदमा को अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्वयं की अदालत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है