दरभंगा. वार्षिक माध्यमिक (दसवीं) परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन उसी विद्यालय में होगा, जहां से वे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं. विशेष परिस्थिति में यदि कोई छात्र दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहता है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान नामांकन लिया जा सकेगा. डीइओ प्रति हस्ताक्षर करते समय यह ध्यान रखेंगे कि छात्र के घर से उस विद्यालय की दूरी कम है, जहां वह स्पॉट एडमिशन में नामांकन करना चाहता है. इस आशय का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जारी किया है. उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में ग्यारहवीं में नामांकन के लिए समिति की ओर से ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है. सरकार की निर्धारण नीति के अनुसार राज्य के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गयी है, ताकि उन पंचायत के निवासी छात्रों को नवमी से बारहवीं तक के अध्ययन में कोई असुविधा नहीं हो और उन्हें अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़े. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. प्रत्येक उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हो गये हैं. शिक्षकों की उपलब्धता के साथ उन विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है