रांची. झारखंड में चौथे चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू होनेवाले चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में इस सप्ताह भाजपा के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण झारखंड में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्री नौ मई को दिन के 10 बजे रांची पहुंचेंगी. इसके बाद झारखंड चेंबर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. शाम में वापस लौट जायेंगी. वहीं 10 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची आयेंगे. इसके बाद खूंटी में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की चुनावी सभा में शामिल होंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड में दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. श्री सिंह बोकारो में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के नामांकन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे रोड शो करने के साथ चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 मई को चतरा लोकसभा में पार्टी की ओर से आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 मई को गिरिडीह में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की मनोहरपुर, कुरडेग व चैनपुर में जनसभा कल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 मई को झारखंड आयेंगे. इस दिन वे खूंटी लोकसभा, लोहरदगा लोकसभा और सिंहभूम लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. श्री साय पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खूंटी लोकसभा के गताडीह बगीचा, प्रखंड मैदान कुरडेग में 12:30 बजे से आयोजित जनसभा और दो बजे गुमला जिले के चैनपुर के छतरपुर बगीचा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है