26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिट्टी कारोबारी की हत्या में आरोपित जयपुर व सहयोगी पटना से पकड़ाया

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी अरफाबाद कॉलोनी पार्क लेन दस निवासी बालू गिट्टी कारोबारी 32 वर्षीय प्रह्लाद कुमार की गोली मार हत्या करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी अरफाबाद कॉलोनी पार्क लेन दस निवासी बालू गिट्टी कारोबारी 32 वर्षीय प्रह्लाद कुमार की गोली मार हत्या करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपित की निशानदेही पर खंजाची रोड से एक और की गिरफ्तारी हुई है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि 21 दिसंबर 2023 को हुई भक्त प्रह्लाद की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अरफाबाद कॉलोनी निवासी पड़ोसी बैजू साहनी के पुत्र रामू कुमार उर्फ करण को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये रामू की निशानदेही पर पुलिस ने खंजाची रोड से गुड़ की मंडी निवासी विनोद पासवान के पुत्र करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गयी बाइक को जंदाहा वैशाली से बरामद किया गया है. एएसपी ने बताया कि हत्या में फरार एक अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पूर्व के भी आपराधिक इतिहास है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित दल में दारोगा कुंजन प्रसाद, प्रीतम कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सअनि देवेंद्र कुमार गौतम, मृत्युंजय कुमार सिंह, सिपाही प्रेम कुमार, मो शहजादूल आलम, संतोष कुमार राय व चिंटू पासवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी मृतका के भाई सूरज कुमार उर्फ रोहित राज के बयान पर दर्ज हुई थी. पत्नी बबीता देवी ने भी हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी थी. पत्नी का कहना है कि 2021 में पति पर जानलेवा हमला किया था. पति का कसूर इतना था कि आरोपियों की ओर शराब बेचने के कार्य का विरोध किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें