मनेर. बुधवार को शेरपुर पंचायत की महिला बीएलओ को ठग ने कॉल कर खुद को निर्वाचन आयोग के अधिकारी बता खाते से 41 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद पीड़ित महिला बीएलओ थाना पहुंच लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि शेरपुर गांव निवासी व ब्रह्मचारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका व बीएलओ अनिता देवी मंगलवार को अपने स्कूल में थी. इस बीच उनके मोबाइल पर कॉल आया. ठग ने खुद को निर्वाचन आयोग के अधिकारी बता कहा कि मोबाइल पर आयोग का एप लोड कीजिये, अन्यथा आपके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही आपकी नौकरी भी जा सकती है. इसके बाद महिला बीएलओ ठग के झांसे में आ गयी. बीएलओ ने मोबाइल में एप लोड किया, जिसके बाद उसके खाते से 41 हजार रुपये की निकासी हो गयी. बीएलओ ने मनेर बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है