11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया कॉलोनियों का दौरा

सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा एवं जारंगडीह कोलियरी की विभिन्न कॉलोनियों का बुधवार को सीसीएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन मनीष राज सहित अन्य विभागों के एचओडी ने दौरा कर अवैध कंस्ट्रक्शन काे देखा.

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा एवं जारंगडीह कोलियरी की विभिन्न कॉलोनियों का बुधवार को सीसीएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन मनीष राज सहित अन्य विभागों के एचओडी ने दौरा कर अवैध कंस्ट्रक्शन काे देखा. इनमें पीएंडआर विभाग के एचओडी नवनीत कुमार, प्रशासनिक एचओडी पीके गोस्वामी, अतानु चौधरी, आइएंडआर के वरीय प्रबंधक हरीश कुमार आदि शामिल थे. अधिकारी जीएम कार्यालय पहुंचे. वहां अधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसके बाद वे सभी कथारा कोलियरी की रशियन कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी एवं जारंगडीह कोलियरी के अपर बंगला, डबल स्टोरी पहुंचे. यहां से वे सभी कथारा अतिथि गृह पहुंचे. मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन मनीष राज ने बताया कि निरीक्षण एक रूटीन वर्क था. सुरक्षा विभाग में मैनपावर की भारी कमी है. बावजूद काम कैसे करना है, इस बारे क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग को कई निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, कथारा कोलियरी कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, प्रधान सुरक्षा प्रहरी हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें