गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर व चांदा पंचायत के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ श्री मंडल ने बताया एक जून मतदान के दिन मतदान करने को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. लोगो को इस बात को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है कि वोट करे देश गढ़े आपका एक मत एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है इसलिए मतदान के दिन सबसे पहले अपने नजदीकी बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान करे. साथ ही साथ अपने आस पड़ोस के लोगो को भी इस बात को लेकर जागरूक करे. उन्होंने बताया की लगातार इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है ताकि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा के साथ ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है