17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल के प्रभावित क्षेत्र में विकास के लिए नहीं होगी राशि की कमी : वित्त निदेशक

पुनर्वास स्थल का किया निरीक्षण, दिया आश्वासन

राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल कद्दू टोला, हिजूकिता पुनर्वास स्थल, डकैता पुनर्वास स्थल, लौंहांडिया पुनर्वास स्थल का निरीक्षण बुधवार को इसीएल के वित्त निदेशक अंजर आलम ने किया. उन्होंने बताया कि पुनर्वास स्थल पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध होना चाहिए तथा लौंहांडिया पुनर्वास स्थल एवं अन्य पुनर्वास स्थल में बने वाटर फिल्टर प्लांट को जल्द शुरू किया जाये, ताकि ग्रामीणों को पीने की पानी सुचारू रूप से मिल सके. क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी. पुनर्वास स्थल को मॉडल पुनर्वास स्थल बनाया जाना चाहिए. निदेशक के नेतृत्व में परियोजना के राजमहल हाउस में विभाग के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी ए एन नायक के कार्य को सहराना करते हुए कहा कि परियोजना में विकास के लिए अच्छा कार्य हो रहा है. विकास की गति को और तेजी करने के लिए ईसीएल हर संभव परियोजना को मदद करेगी. महाप्रबंधक प्रभारी ने परियोजना के स्थिति कोयला का उत्पादन डिस्पैच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. कहा कि प्रबंधन के द्वारा लगातार कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर कार्य किया जा रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में परियोजना कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्रबंधन सभी के सहयोग से अवश्य पूरा करेगी. निदेशक ने आश्वासन देते हुए कहा कि परियोजना में चल रहा सभी कल्याणकारी योजना में ईसीएल सहयोग करेगा. ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में पाइपलाइन के द्वारा पानी एवं सड़क के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधा दिया जाएगा. रैयत परियोजना कर्मी एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशि की कमी नहीं होगी. महा प्रबंधक प्रभारी ने गुलदस्ता देकर वित्त निदेशक को स्वागत किया. मौके पर महाप्रबंधक परिचालन सतीश मुरारी ,ओम प्रकाश चौबे ,दीपक कुमार वर्मा, मोहित कुमार चंदेल ,संजय कुमार अंबसट, संदेश वाराडे, प्रणव कुमार, शादाब अंजुम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें