18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन के कथा में नितिन देव महाराज ने सुनाई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा

कथावाचक उत्तरप्रदेश के श्रीधाम त्रिकुट से पधारे नितिन देव महाराज ने कहा कि शुद्ध आहार से शुद्ध विचार प्रशस्त होता है

मसलिया. मसलिया के चांदना गांव के चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई. कथावाचक उत्तरप्रदेश के श्रीधाम त्रिकुट से पधारे नितिन देव महाराज ने कहा कि शुद्ध आहार से शुद्ध विचार प्रशस्त होता है. भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म,अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतरण अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की रक्षा के लिए हुआ. कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा पर श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा.श्रद्धालु जयघोष से थिरकने लगे. कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हुए.इस अवसर पर व्यास पीठ से पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया.इसके पश्चात श्रोताओं के साथ बैठकर कथा श्रवण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें