Today News Wrap: बिहार के अररिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार
बिहार से एक बड़ी खबर है. अररिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस ने उसे एक एटीएम फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो जांच के क्रम में कुख्यात शूटर निकला. पूरी खबर यहां पढ़ें
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच गलतफहमियां हैं?
यूपी के रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा भले ही कर दी है, लेकिन अब भी प्रियंका गांधी को उम्मीदवार के रूप में देखने वालों की उम्मीदें कायम हैं. इस बीच एक खबर ये भी चल रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच कुछ बातों को लेकर गलतफहमियां हैं. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने इसे खारिज कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
Kerala DHSE 12th Result 2024 घोषित
केरल प्लस टू परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE), केरल ने आज दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी किया. पूरी खबर यहां पढ़ें
औरंगाबाद में खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो, दो लोगों की दर्दनाक मौत
औरंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी जबकि पांच लोग जख्मी हैं. दोनों मृतक झारखंड के रहने वाले हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने का दावा नहीं कर सकता
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक बड़ा अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा, कोई भी मुस्लिम व्यक्ति पत्नी के रहते लिव-इन में रहने का दावा नहीं कर सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें
एयर इंडिया एक्सप्रेस की 74 उड़ानें फिर हुईं रद्द
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चालक दल के सदस्यों की अचानक बीमार होने की वजह से गुरुवार को भी एयर इंडिया की करीब 74 उड़ानें रद्द हो गईं. पूरी खबर यहां पढ़ें
गुरुचरण सिंह 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह लापता हैं. उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान है. अब दिल्ली पुलिस के सूत्र ने गुरुचरण मामले में लेटेस्ट अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम अच्छी नहीं थी, इसलिए वह कई बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड चला रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर
रांची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रांची में कहा कि झारखंड पलायन, अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है. वे ‘इस्टर्न इंडिया के लिए झारखंड का विकास’ विषय पर बोल रही थीं. यहां पढ़ें पूरी खबर.
बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभी और सुधार की जरूरत
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को रांची में ‘इस्टर्न इंडिया के लिए झारखंड का विकास’ गोष्ठी आयोजित की. इसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभी और सुधार की जरूरत है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
इंसानी दिमाग में चिप प्रत्यारोपण के 100 दिन पूरे
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इस साल की शुरुआत में नोलन आरबॉग के मस्तिष्क में चिप प्रत्यारोपित किया था. न्यूरालिंक ने अब अपने पहले मस्तिष्क प्रत्यारोपण रोगी के साथ 100 दिन का एक्सपीरिएंस शेयर किया है. कंपनी ने बताया है कि आरबॉग के मस्तिष्क में डाले गए कुछ पतले इलेक्ट्रोड अंदर हो गए, जिससे सूचना संचार में कमी आयी. पूरी खबर यहां देखें
ऑरेंज कैप की रेस में हेड ने मारी लंबी छलांग
आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. इस बीच ऑरेंज कैप के लिए रोमांचक रेस शुरू हो गई है. हालांकि विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाकर टॉप पर हैं, लेकिन उन्हें ट्रेविस हेड से कड़ी चुनौती मिल सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें