18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Travel Trend: गर्मियों में अयोध्या, लक्षद्वीप जाने को लेकर क्रेज सबसे ज्यादा, जानिए क्या कहता है मेकमाईट्रिप का सर्वे

Summer Travel Trend: कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं, तो कुछ समुद्री इलाकों में जाना पसंद करते हैं. इसी बीच ट्रैवल से जुड़ी सर्विस देने वाली मेक माई ट्रिप ने हाल ही में डेटा शेयर किया है. इसमें कंपनी ने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा लोग कहां जाना पसंद करते हैं-

Summer Travel Trend: अयोध्या, लक्षद्वीप और नंदी हिल्स जैसे स्थलों पर इस साल की गर्मियों में घूमने-फिरने वाली जगहों के बीच खासा रुझान देखा जा रहा है, जबकि ऑनलाइन सर्च में गोवा के बारे में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई गई है. एक रिपोर्ट में ग्रीष्मकालीन यात्रा संबंधी यह रुझान जारी किये हैं.

यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाले मंच मेकमाईट्रिप ने ग्रीष्मकालीन यात्रा रुझानों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च-अप्रैल, 2024 के आंकड़ों के विश्लेषण से भारतीय सैलानियों की यात्रा संबंधी प्राथमिकताओं के संकेत मिले हैं.

पेश हुआ ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया, अब बेहद सस्ते में ‘देखो अपना देश’

इन रुझानों से पता चलता है कि इस गर्मी में पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किये जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, जबकि अयोध्या के बारे में जानकारी जुटाने की दर तेजी से बढ़ी है.

मेकमाईट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन सर्च में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थल बाकू, अल्माटी और नागोया हैं. यहां तक कि लक्जमबर्ग, लैंगकावी और अंताल्या को लेकर भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

इसके अलावा, 2023 की गर्मियों की तुलना में इस साल पारिवारिक यात्रा खंड में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस अवधि में अकेले यात्रा करने वालों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है. हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं.

इस साल की गर्मियों में भारत के कौन से स्थलों पर यात्रा का रुझान देखा जा रहा है?

इस साल की गर्मियों में अयोध्या, लक्षद्वीप और नंदी हिल्स जैसे स्थलों पर यात्रा का खासा रुझान है, जबकि गोवा के लिए सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च की जा रही है।

मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट में यात्रा संबंधी क्या प्रमुख आंकड़े साझा किए गए हैं?

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च-अप्रैल 2024 के दौरान भारतीय सैलानियों की यात्रा प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं। पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, और अयोध्या की जानकारी भी तेजी से खोजी जा रही है।

कौन से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में इस गर्मी में यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ी है?

इस गर्मी में बाकू, अल्माटी और नागोया जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ी है। लक्जमबर्ग, लैंगकावी और अंताल्या भी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

पारिवारिक यात्रा में इस साल किस प्रकार की वृद्धि हुई है?

2023 की गर्मियों की तुलना में इस साल पारिवारिक यात्रा में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अकेले यात्रा करने वालों में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

राजेश मागो ने गर्मियों के यात्रा रुझानों के बारे में क्या कहा?

राजेश मागो ने कहा कि गर्मियों का समय यात्रा की मंशा के लिहाज से साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है, जिसमें सैलानियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें