सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल सरायगढ़ में अधिकारी द्वारा स्कूल के बिना निरीक्षण ही वेतन कटौती करने का रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजने के कारण स्कूल के शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्कूल के एचएम चंद्रा देवी सहित अन्य सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, मीरा कुमारी और अस्मिता कुमारी ने संयुक्त रूप से एक आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है. आवेदन में एचएम चंद्रा देवी ने कहा है कि उनके स्कूल का 06 मई 2024 को किसी भी अधिकारी और पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है. लेकिन उनके विद्यालय में स्कूल के एचएम सहित अन्य चार शिक्षिका को स्कूल से अनुपस्थित दिखाकर जिला को रिपोर्ट कर दिया गया है. एनएच का कहना है कि 06 मई को स्कूल में सभी शिक्षक शिक्षिका मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत सुबह 08 बजे से लेकर 10 बजे तक स्कूल में उपस्थित होकर कार्य कर रहे थे. इसके बावजूद भी अधिकारी द्वारा जानबूझकर प्रताड़ित करने के उद्देश्य से स्कूल का बिना जांच किए ही शिक्षिका को स्कूल से अनुपस्थित दिखाकर फर्जी तरीके से जिला को रिपोर्ट कर दिया गया है. जिसकी वजह से शिक्षिका में काफी मायूसी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षिकाओं का वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया है. मिडिल स्कूल सरायगढ़ स्कूल के एचएम सहित सभी शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. इधर बीईओ रीता कुमारी ने बताया कि उनके द्वारा 06 मई को स्कूल का जांच किया है. जिसके बाद वेतन कटौती को लेकर विभाग को रिपोर्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है