22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू वाले मरीजों को पीएचसी तक पहुंचाने के लिए ऑटो की सुविधा शुरू

गर्मी को देखते हुए नगर प्रखंड के गांवों में स्वास्थ्य विभाग व मुखिया की ओर से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो की सेवा शुरू कर दी गयी है.

गया. गर्मी को देखते हुए नगर प्रखंड के गांवों में स्वास्थ्य विभाग व मुखिया की ओर से लोगों को ओआरएस के पैकेट और अन्य जरूरी दवाओं की सुविधा दी गयी है. लू लगने पर मरीज तुरंत मुखिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करेंगे. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने एक शिविर के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि लू वाले मरीजों के लिए ऑटो व इ-रिक्शाें की सुविधा शुरू कर दी गयी है. मुखिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करने के बाद 15 मिनट के अंदर आपके घर के पास ऑटो व इ-रिक्शा आयेंगे और मरीजों को पीएचसी तक पहुंचाने तक जिम्मेदारी निभायेंगे. इसकी मॉनीटरिंग मुखिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी. बीडीओ ने बताया कि नगर प्रखंड में 16 पंचायतें हैं. एक पंचायत में एक ऑटो व एक इ-रिक्शे की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में 32 गाड़ियों की सुविधा दी गयी है. अगर इस दौरान कोई भी व्यक्ति नजायज पैसे वसूलता है, तो शिकायत करेंगे. शिकायत मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें