जमशेदपुर.
कोल्हान के आजमीन-ए-हज की मक्का-मदीना के लिए 11 मई से उड़ान शुरू होगी. 11-12 मई को दो दिन की उड़ान में कोल्हान के 350 से आजमीन-ए-हज मक्का-मदीना की जियारत के लिए उड़ान भरेंगे. जमशेदपुर के आजमीन-ए-हज शुक्रवार को स्टील एक्सप्रेस व वंदे भारत से हावड़ा के लिए रवाना होंगे. हावड़ा स्टेशन से सभी आजमीन-ए-हज होटल व अधिकांश कोलकाता के हज हाउस में ठहरेंगे. कोल्हान के आजमीन-ए-हज की पहली उड़ान 11 मई को सुबह 10 बजे होगी, इसके बाद शाम 5.55 और 12 मई को सुबह सवा पांच बजे उड़ान भरेंगे. जमशेदपुर से आजमीन-ए-हज की खिदमात के लिए मास्टर ट्रेनर कारी इसहाक अंजूम, हाजी मो युसूफ, मो मजहर हुसैन, बेलाल नासिर, रियाजुद्दीन, हाजी शकील अहमद समेत अन्य हज हाउस से लेकर कोलकाता के नेताजी सुभाष इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है