मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक किला बांध रोड की रहने वाली रूबी निशा को दहेज में कार व तीन लाख रुपये नहीं देने पर तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया गया. उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति इकबाल अहमद को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में महिला ने बताया कि 14 अक्टूबर 2022 को इकबाल अहमद से शादी हुई. पिता ने करीब छह लाख रुपये के सामान व छह लाख रुपये बारातियों पर खर्च किये थे. शादी के समय से ही इकबाल व उसके परिवार के लोग दहेज में तीन लाख रुपये व एक चार पहिया वाहन की डिमांड करने लगे. लेकिन, रिश्तेदारों के दबाव पर वह शादी के लिए तैयार हो गया. पर शादी होने के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है