लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर आठ मई तक अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कुल 96 मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं कारोबार से जुड़े 40 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है. इसमें पांच लोगों को जेल भेजा गया है. जबकि 35 लोगों से करीब डेढ़ लाख रु जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 50 फरार लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जबकि सात अज्ञात पर भी केस दर्ज हुआ है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के दौरान 1703 लीटर चुलाई गयी शराब, 13 हजार 65 किग्रा जावा महुआ, 62.78 लीटर विदेशी शराब, 83.75 लीटर बीयर और 70 लीटर स्प्रीट जब्त किया गया है. श्री कुमार ने जिले में अवैध शराब की बिक्री करनेवाले या अवैध शराब बनानेवाले लोगों की सूचना मोबाइल संख्या 70041-33024 और 93084-17571 पर उपलब्ध कराने की अपील की है. कहा कि सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि 13 मई को चुनाव को लेकर जिले के सभी सरकारी शराब दुकानें 11 मई की शाम पांच बजे से लेकर 13 मई को शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है