रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को हुए एक छात्र आयुष के साथ हुए मारपीट को लेकर विवि प्रशासन की जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसकी जानकारी राजभवन को भी दे दी गयी है. जांच के बाद रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी विद्यार्थियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. ऐसी घटना का अंजाम देने वाले किसी भी विद्यार्थी को बख्शा नहीं जायेगा. कुलपति ने कहा कि पीड़ित छात्र के माता-पिता ने भी बुधवार को हमसे मुलाकात की थी. गौरतलब है कि बुधवार को राजनीति विज्ञान विभाग के एक छात्र आयुष को उसी के विभाग के छात्रों ने पीट दिया था. बुधवार को राजनीतिशास्त्र सेमेस्टर-06 की कक्षा में महिला शिक्षक रीना द्वारा कक्षा ली जा रही थी. कक्षा में ही एक छात्र व एक छात्रा पीछे बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इस पर शिक्षिका ने आपत्ति जताते हुए दोनों विद्यार्थियों को डांटते हुए कक्षा में सबसे आगे आकर बैठने को कहा. तब छात्र ने कहा कि वह इंगलिश मीडियम से आया है और हिंदी समझने में दिक्कत होती है, इसलिए साथ बैठे सहपाठी से समझ कर दोनों लिख रहे थे. हिंदी नहीं समझने के मुद्दे पर विद्यार्थी व शिक्षिका के साथ तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षिका नाराज होकर कक्षा छोड़ कर बाहर चली गयीं तथा इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की. विवि प्रशासन ने अन्य विद्यार्थियों को भेज कर उक्त दोनों विद्यार्थियों को लेकर आने के कहा. विद्यार्थी जब दोनों को बुलाने गये. तो आने से इनकार कर दिया. बात इतनी बढ़ गयी कि विद्यार्थियों के बीच जम कर मारपीट शुरू हो गयी, इससे कैंपस में भगदड़ मच गयी. इसमें एक छात्र का हेलमेट से माथा भी फट गया. इस बीच मारपीट की जानकारी जब कुलपति व डीएसडब्ल्यू को मिली, तो वे लोग घटनास्थल पर गये तथा विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. मारपीट की सूचना पर टीओपी पुलिस भी पहुंच गयी. भुक्तभोगी छात्र ने मारपीट में शामिल चार छात्रों को नाम भी डीएसडब्ल्यू को बताया. कुलपति ने डीएसडब्ल्यू को पूरे मामले की जांच करने और घटना में शामिल विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाने का निर्देश दिया. इधर डीएसडब्ल्यू घायल छात्र को लेकर लालपुर थाना गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है