Bhagalpur News: मालदा डीआरएम विकास चौबे के निर्देश पर डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट काउंटर पर टिकट लेने की भीड़ से बचने के लिए मोबाइल टिकट प्रणाली के बारे में रेलवे के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है. यात्रियों को मोबाइल पर ही एप डाउनलोड कर सामान्य श्रेणी का टिकट भी कटवाया जा रहा है.
इसी क्रम में गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर के बगल में मालदा व भागलपुर रेलवे के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर यात्रियों को जानकारी दी. लगभग सौ से अधिक यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दी गयी है और उनके मोबाइल एप पर भी टिकट कैसे काटा जाए यह बताया गया.
मालदा डिवीजन से आये डिवीजन के कमर्शियल इंस्पेक्टर प्रणय कुमार ने कई यात्रियों को मोबाइल पर मोबाइल टिकट प्रणाली के बारे में जानकारी दी. इस प्रणाली के बारे में रिजर्वेशन सुपरवाइजर संजीव गुप्ता, सीएमआइ फूल कुमार, सीनियर टिकट निरीक्षक बजरंग कुमार उपस्थित थे.
ट्रेनें बढ़ती गयी, कम होते गये सीनियर टिकट एग्जामिनर
भागलपुर मालदा डिवीजन का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है. इस स्टेशन पर समय के साथ ट्रेनों की संख्या तो बढ़ती गयी, लेकिन यात्रियों के टिकट की चेकिंग करने वाले सीनियर टिकट एग्जामिनर की संख्या घटती गयी. 2016 में सीनियर टिकट एग्जामिनर की संख्या 85 थी जो अब घटकर 75 हो गया. कारण कई सीनियर टिकट एग्जामिनर सेवानिवृत हो गये. उसके जगह पर नये की ज्वाइनिंग नहीं हुई.
2016 के बाद से अभी तक भागलपुर को कई नयी ट्रेनें मिली. जिसमें हमसफर एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा, पटना-दुमका, टाटा- गोड्डा एक्सप्रेस व अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन शुरू हुई है. सीनियर टिकट एग्जामिनर के कम संख्या रहने के कारण इन्हें ही स्टेशन पर यात्रियों का टिकट जांच, ट्रेनों में भी यात्रियों की टिकट जांच करना है.