30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: वोटरों को आधे दाम पर मिलेगा सिनेमा का टिकट, जानें पटना जिला प्रशासन की क्या है पहल

Lok Sabha Elections : बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तरह तरह के ऑफर वोटरों के सामने पेश कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना जिला प्रशासन वोटरों को आधी कीमत पर सिनेमा का टिकट देने का वादा किया है.

Lok Sabha Elections: पटना. बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन तरह तरह के प्लान तैयार कर रहा है. मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के साथ-साथ उनके लिए कई ऑफर भी दिये जा रहे हैं. राजधानी पटना में 1 जून को होने वाले मतदान के दिन वोटरों के लिए खास ऑफर है. ये ऑफर जिला प्रशासन की पहल पर सिनेमा संचालकों की तरफ से दिया गया है. 1 जून को 7वें चरण में वोट करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा की टिकट पर 50% की छूट दी जाएगी. ये छूट सिर्फ 1 और 2 जून के दिन मिलेगी. इस ऑफर का फायदा उठाना के लिए आपकी अंगुली पर वोट करने के ब्लू निशान का होना जरूरी है. इस निशान को देखने के बाद की टिकट में छूट दी जाएगी.

मतदान करो और मूवी देखो

बिहार में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कम वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए पटना जिला प्रशासन पूरे जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. ताकि आखिरी चरण यानी 1 जून को यहां होने वाले मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंचे. जिला प्रशासन के इस अभियान में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, आईएमए, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सिनेमाघरों के ओनर्स एसोसिएशन समेत कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

सिनेमा की टिकट में 50% की छूट

इस प्लान को सफल बनाने के लिए डीएम ने सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सर्व सम्मति से सिनेमा संचालकों ने डीएम के इस प्लान में सहयोग के लिए हामी भरी. डीएम के आग्रह पर सिनेमा घरों के संचालकों, प्रोपराइटर्स और प्रबंधकों ने निर्णय लिया है कि पटना में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट दिनांक 01 और 02 जून को सभी शो में दिया जाएगा. कोई भी मतदाता 01 जून को मतदान कर किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर इस छूट का फायदा उठा सकता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें