लाइव अपडेट
सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी की साहिबगंज में चुनावी सभा
सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी की चुनावी सभा साहिबगंज में है. कार्यक्रम को लेकर बाबूलाल मरांडी साहिबगंज पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वे सभा को संबोधित करेंगे.
सीएम चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन राजमहल में जनसभा को करेंगे संबोधित
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन व कल्पना सोरेन राजमहल में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी साहिबगंज पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित. वे आज भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं.
खूंटी में बोले अमित शाह- अर्जुन मुंडा ने झारखंड के लिए ढेर सारा काम किया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे यहां के सांसद अर्जुन मुंडा ने बहुत काम किया. यहां के लोगों के लिए एकलव्य स्कूल बनाने का काम किया. गुमला तक फोरलेन सड़क बनावाने का काम किया.
अमित शाह बोले- गरीब जनता का पैसा हजम नहीं करने देंगे
कुछ दिन पहले कांग्रेस मंत्री के घर से 33 करोड़ रुपया बरामद हुआ. उन्होंने कांग्रेस से पूछा ये पैसा किसका है. लेकिन मैं यहां की गरीब जनता का पैसा हजम नहीं करने देंगे.
अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर आतंकवाद हटाने का काम किया
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर आतंकवाद को भगाने का काम किया. कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
अमित शाह बोले- कांग्रेस ने राम मंदिर का मामला लटकाने का काम किया
अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए. क्योंकि उनका वोट बैंक कहीं छिटक जाए. कांग्रेस ने राम मंदिर का मामला लटकाने का काम किया.
अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल बनाने का काम किया
कांग्रेस के समय में झारखंड का बजट 29 हजार करोड़ था. लेकिन पीएम मोदी ने आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल बनाने का काम किया. आज इस विद्यालय में 1 लाख बच्चे नामांकित हैं.
अमित शाह बोले- कांग्रेस के समय में नक्सलवाद प्रभावित था
कांग्रेस के समय में नक्सलवाद प्रभावित था. इस वजह से झारखंड का विकास नहीं हो पाया. पीएम मोदी ने बिहार और झारखंड से नक्सवाद को हटाने का काम किया
अमित शाह ने कहा- कांग्रेस ने झारखंड के रत्न को रौंदने का काम किया
सबसे पहले बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को यहां से भगाने का काम किया था. उन्होंने झामुमो से कहा कि जिन कांग्रेस के साथ आप सत्ता में हैं. वो झारखंड के रत्न को रौंदने का काम किया.
झामुमो से राजमहल के उम्मीदवार विजय हांसदा ने दाखिल किया पर्चा
झामुमो से राजमहल के उम्मीदवार विजय हांसदा ने नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी मौजूद रहे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कड़िया मुंडा को किया सम्मानित
गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर शॉल ओढ़ाकर खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा को सम्मानित किया. इस मौके पर एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे खूंटी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह खूंटी के कार्यक्रम स्थल में पहुंच चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने उनका जोरदार स्वागत किया.
थोड़ी देर में अमित शाह पहुंचेंगे खूंटी
खूंटी: थोड़ी देर में खूंटी पहुंचेगे गृह मंत्री अमित शाह. कचहरी मैदान में मौजूद जनसभा को वे संबोंधित करेंगे. हालांकि, सभा की शुरुआत कर हो चुकी है. जहां भारी संख्या में भीड़ मौजूद है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. सभी बारी बारी से सभा को संबोधित कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह बोले- जांच एजेंसी की कार्रवाई में सरकार का कोई हाथ नहीं
ईडी जांच मामले में राजनाथ सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी की कार्रवाई में सरकार कुछ नहीं करती है. आपने भ्रष्टचार किया है तभी आप पर कार्रवाई हो रही है. अगर आप निर्दोष हैं तो कोर्ट में जाइए लेकिन कोर्ट से भी आपको राहत नहीं मिलती है. आपको जमानत तक नहीं मिलती. मतलब साफ है कि आपने भ्रष्टचार किया है.
राजनाथ सिंह बोले- हम कभी आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे
विपक्ष कहता है कि भाजपा वाले आरक्षण खत्म कर देंगे. लेकिन मैं कहता हूं कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे. मैं आदिवासी समाज के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि आपका आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है.
राजनाथ सिंह बोले- देश में एक भी लोगों को गरीब नहीं रहने देंगे
भारत में एक भी लोगों को गरीब नहीं रहने देंगे. मनमोहन सिंह के समय में धन दौलत के मामले में भारत विश्व के 11 स्थान पर था. पीएम मोदी के करिशमा की वजह आज इस मामले में भारत पांचवें स्थान पर है. अर्थशास्त्री कहते हैं कि जिस तेजी आगे बढ़ रहा है. अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो हम विश्व में सबसे देश में सबसे आगे रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरु किया संबोधन
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीता सोरेन अगर दुमका से सांसद बनकर जाती है तो यहां के समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाएगी, ये मुझे पूर्ण विश्वास है. पहले भी जिसकी सरकार भी बनीं तो सभी ने गरीबी मिटाने की बात की. लेकिन किसी ने गरीबी मिटा नहीं पायी. पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का काम किया
राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने नामांकन दाखिल किया
राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके नेता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सिमोन मालतो, आनंद मोदी, गोलू यादव, भी मौजूद थे.
गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पहुंचेंगे खूंटी
गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में खूंटी के कचहरी मैदान में पहुंचेंगे. जहां वे खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजनाथ सिंह पहुंचे यज्ञ मैदान, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुमका के यज्ञ मैदान पहुंचे चुके हैं. थोड़ी देर में वे यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दाखिल किया नामांकन
दुमका में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ झामुमो के तमाम कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
निशिकांत दुबे ने पर्चा दाखिल करने से पूर्व बैद्यनाथ धाम मंदिर में की पूजा अर्चना
गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने नामांकन से पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे ट्रेन से गोड्डा के लिए रवाना हुए.
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दाखिल किया नामांकन
दुमका में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी. सारठ के विधायक रणधीर सिंह एवं राकेश चौधरी शामिल थे.