12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024 से पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ खेला था.

T20 World Cup 2024: IPL 2024 अब अपने अंतिम चरण पर है. वहीं आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)खेलते हुए नजर आएंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां हो गई है. वहीं होने वाले महामुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में भारत के खिलाफ खेला था. जिसके बाद से उन्हें टीम एक तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया है, जिस वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है. बता दें, मुनरो को को टी20 जैसे सीमित ओवर वाले मुकाबले के लिए बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी20 मुकाबले खेले हैं.

T20 World Cup 2024: ब्लैक कैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ी उपलब्धि: मुनरो

संन्यास लेने के दौरान कॉलिन मुनरो ने कहा, ‘ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे खेल करियर में हमेशा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ, और यह फैक्ट है कि मैं सभी फॉर्मेट में 123 बार ऐसा करने में सक्षम हुआ हूं, कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा अविश्वसनीय रूप से गर्व रहेगा. हालांकि न्यूजीलैंड के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है, लेकिन मैंने कभी भी फ्रेंचाइजी टी20 फॉर्म के जरिए टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्लैक कैप्स टीम की घोषणा के साथ अब उस अध्याय को आधिकारिक तौर पर बंद करने का सही समय है.’

T20 World Cup 2024: स्कॉट वेनिंक ने मुनरो की जमकर तारीफ

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने मुनरो की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें 360-डिग्री शैली की बल्लेबाजी के अग्रदूतों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा, ‘कॉलिन हमारे पहले खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने आक्रामक, 360-डिग्री शैली की बल्लेबाजी को अपनाया, जिसे अब दुनिया भर में सर्वोत्तम अभ्यास के रूप में स्वीकार किया जाता है. वह नए खेल के अग्रदूतों में से एक थे, एक अभिनव बल्लेबाज थे जो सोच-समझकर जोखिम लेने को एक नए स्तर पर ले गए, और शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट खेलने के तरीके में एक क्रांति ला दी, हम सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय खेलों में उनके अद्भुत योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’

T20 World Cup 2024: 2012 में किया था T20 डेब्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के तरफ से साल 2012 के दिसंबर महीने में टी20 मैच के दौरान डेब्यू  किया था. टी20 में डेब्यू करने के तुरंत बाद  मुनरो ने न्यूजीलैंड के तरफ से वनडे डेब्यू भी कर लिया था. मुनरो वाइट बॉल स्पेशलिस्ट थे तो उन्हें न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र टेस्ट 2013 में खेलने का मौका मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में वह गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 रन बनाए. मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 123 मैच खेले हैं. मुनरो टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का हिस्सा थे. वहीं 2019 वर्ल्ड कप में जब कीवी टीम उपविजेता रही, मुनरो उस टीम का भी हिस्सा रहे थे. मुनरो ने संन्यास का ऐलान करते हुए खुलासा किया कि 2024 टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने में असफल रहने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें