23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haj Yatra: खाली रह जाता है बिहार में हज यात्रियों का कोटा, जानें गया के बदले दिल्ली से क्यों करते हैं सफर

Haj Yatra : बिहार में हज यात्रा करनेवालों की संख्या पिछले एक दशक से बढ़ तो रही है, लेकिन कोटा के मुकाबले लगातार कम हो रही है. पिछले एक दशक से कभी भी कोटा पूरा नहीं हो पाया है. बिहार के लोग गया के मुकाबले दिल्ली से अधिक सफर करते हैं.

Haj Yatra पटना. गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 26 मई से हज यात्रा की शुरुआत होगी. हज यात्रा 26 मई से एक जून तक संभावित है. इसमें गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जिले के 1083 आजमीने हज जेद्दा के लिए रवाना होंगे. इसमें सभी औसतन 60 से 70 वर्ष की आयु के हैं. डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने बताया कि हज यात्रा के लिए जाने वाला हज यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. जिला प्रशासन के साथ-साथ बिहार राज्य हज कमेटी भी तैयारी में जुटी है.

दूसरे राज्यों को दे दिया जाता है कोटा

केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा बिहार को दिए जाना वाला हज यात्रा का कोटा लगभग 12 वर्षों से भरा नहीं है, जबकि केन्द्रीय हज कमेटी प्रति साल बिहार के हिस्से का कोटा बढ़ाती जा रही है. कोटा नहीं भरने के कारण यहां के बचे कोटा को दूसरे राज्यों को दे दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में केन्द्रीय हज कमेटी से मिलने वाला कोटा काफी नहीं है और वहां यात्रा पर जाने वालों की प्रतिक्षा सूची लंबी होती है. इसके लिए बिहार राज्य हज कमेटी कोटा भरने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है. बिहार का कोटा कोलकता को अंतिम समय से कुछ दिन पहले दे दिया जाता है, वहां हज यात्रा करने वालों की प्रतिक्षा सूची लम्बी होती है.

ये भी महत्वपूर्ण बात

  • 2019 और 2020 कोविड के कारण यात्रा नहीं हुई.
  • 2021 और 2022 कोलकता से महज 1900 और 3212 लोग ही यात्रा पर गये.
  • 2023 में 14225 लोगों के लिए कोटा मिला, जबकि 5277 हज पर गए.
  • 2024 में 14225 कोटा मिला है, जबकि अब तक 3822 लोगों ने आवेदन किया है.

गया के मुकाबले दिल्ली से है सत्ता सफर

जेद्दा जाने के लिए हज आजमीन का पसंदीदा हज एंबारकेशन पॉइंट दिल्ली है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि भारत में हज के लिए कुल 20 एंबारकेशन पॉइंट्स हैं. एयर फेयर को छोड़कर सभी स्टेट्स के लिए हज के तमाम खर्च बराबर होते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के करीब 398 हज आजमीन ने दिल्ली को हज एंबारकेशन पॉइंट चुना है. बिहार के हाजियों की फ्लाइट 17 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हज आजमीन के लिए गया एंबारकेशन पॉइंट है. गया के मुकाबले दिल्ली के एंबारकेशन पॉइंट से हज का सफर एक लाख रुपए सस्ता है. दिल्ली को एंबारकेशन चुनने की एक यह भी वजह है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

वर्ष कोटा हज यात्रा में गए लोग

  • वर्ष कोटा हज पर गए लोग
  • 2012 11320 6210
  • 2013 11817 6202
  • 2014 9334 6273
  • 2015 9334 7500
  • 2016 9589 6588
  • 2017 12125 6514
  • 2018 12630 4733

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें