संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाने के जगनपुरा मोड़ के पास गलत दिशा से स्काॅर्पियाे से जा रहे जमीन काराेबारी भाेला सिंह काे ट्रैफिक जवान मुकेश कुमार ने राेका, ताे उनसे मारपीट कर दी. साथ ही जवान पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इतने में ही कंकड़बाग थाने की पुलिस गाड़ी पहुंची और एसआइ विद्यानंद ने भोला सिंह को पकड़ लिया. लेकिन मारपीट में शामिल चालक हीरा शर्मा व एक अन्य गाड़ी लेकर भाग गये. भोला को पकड़ कर थाना लाया गया. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गयी है. भाेला रामकृष्णानगर में रहता है. हालांकि, वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के मनिहारी का रहने वाला है. हीरा भी उसके साथ ही रहता है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सिपाही मुकेश के लिखित बयान पर भोला और हीरा के साथ ही एक अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों पर आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनयिम, पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. हथियार लाइसेंसी है. उसे रद्द करने की भी अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है