नयी दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में सीबीआइ के वकील ने कहा संवाददाता,पटना जमीन के बदले नाैकरी मामले में नयी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआइ 29 मई को अंतिम आरोपपत्र दायर करेगी. गुरुवार को इस मामले में हुई सुनवाई में सीबीआइ के वकील ने अदालत से समय की मांग की. सीबीआइ के वकील ने कहा कि अंतिम आरोपपत्र तैयार है. सीबीआइ के निदेशक और अन्य अधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे कार्यों में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्हें अंतिम आरोपपत्र दायर करने के लिए एक समय की जरूरत है. अंतिम आरोपपत्र दायर करने में करीब 15 दिनों का वक्त लग सकता है. ऐसे में अदालत ने सुनवाई को टाल दिया और अगली सुनवाई की तारीख 29 मई निर्धारित की है. माना जा रहा है कि 29 मई के पहले सीबीआइ अतिम आरोपपत्र कोर्ट में दायर कर देगी. जमीन के बदले नाैकरी मामले में सीबीआइ पूर्व में भी दो आरोपपत्र दायर कर चुकी है. इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार का करीबी अमित कात्याल फिलहाल जेल में बंद है. इस मामले में लालू प्रसाद,पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती तथ अन्य आरोपित हैं. इसी मामले में इडी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नयी दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है. वहीं, पटना स्थित इडी दफ्तर में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ हो चुकी है. यह मामला 2004 से 2009 के दौरान लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले रेलवे की नाैकरियां दिये जाने से जुड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है