पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में शुक्रवार को बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का आगाज होगा़ 10 से 12 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी चेन्नई में होनेवाली राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11 बजे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन करेंगे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक फिडे आर्बीटर नंदकिशोर होंगे. कुल सात चक्रों में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का अंतिम चक्र 12 मई को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है