23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारी का जायजा

लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर तैनात सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने गुरुवार को निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया.

गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर तैनात सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने गुरुवार को निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह बगोदर व बिरनी प्रखंड पहुंचे और निर्वाचन की जा रही तैयारियों काे देखा. उन्होंने मतदान केंद्रों, क्लस्टर में बहाल बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया तथा हर मतदान केंद्र, पोलिंग स्टेशन तथा क्लस्टर में मूलभूत सुविधा को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय व पेयजल पर विशेष ध्यान देने और आपसी समन्वय से कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित समय में निर्वाचन कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी, बगोदर और बिरनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

व्यय प्रेक्षक ने उम्मीदवारों के प्रथम व्यय लेखा की जांच की

लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक गांधी डोंठी ने गुरुवार को अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग में दोनों सीटों के उम्मीदवारों के प्रथम लेखा की जांच की. व्यय प्रेक्षक ने कई उम्मीदवारों की व्यय पंजी पर टिप्पणी दर्ज की. साथ ही, कोडरमा लोकस सीट से तीन अभ्यर्थी अजय कृष्ण (मूल निवासी समाज पार्टी), राजेश (निर्दलीय) एवं रामेश्वर प्रसाद यादव (निर्दलीय) तथा गांडेय के लिए तीन अभ्यर्थी अवधेश कुमार सिंह (निर्दलीय), शहादत अंसारी (निर्दलीय) एवं मो. सईद आलम (निर्दलीय) अनुपस्थित पाये गये. निर्वाची पदाधिकारी ने सूचना निर्गत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें