संवाददाता, धनबाद.
गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. दोपहर बाद 2.30 बजे अचानक घने बादलों के आने से दिन में ही अंधेरा छा गया. अंधेरा इतना था कि गाड़ियों से लेकर दुकानों तक में लाइटें जलानी पड़ीं. इसके बाद आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. घंटे भर तक यही स्थिति बनी रही. मूसलधार बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. शहर में कई जगह जल जमाव हो गया. वहीं कई जगह पेड़ व पेड़ों की डालियां गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.50 -60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा:
मौसम बदलने के साथ ही जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. इसके कारण ग्रामीण के साथ ही शहर कई इलाकों में भी नुकसान हुआ है. कहीं किसी का छप्पर उड़ गया तो कहीं छत पर रखे सामान उड़ गये. आंधी-बारिश से लोगों के खिड़की व वेंटिलेटर से घरों में पानी घुस गया.जगह-जगह हुआ जलजमाव
गुरुवार को जिले में 18.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. बारिश थमने के बाद शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया. बरमसिया ओवरब्रिज, बिनोद नगर, पुलिस लाइन, कला भवन के सामने, गया पुल, बाबूडीह समेत अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.आंधी से पेड़ गिरे, डालियां टूटीं :
आंधी के कारण शहर में कई जगह पेड़ व डालियां टूट कर गिर गये. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी है. जोड़ाफाटक रोड में एक पेड़ वहां खड़े वाहनाें पर गिर गया. इससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं इस रास्ते पर आवागमन प्रभावित हुआ है. देर शाम तक पेड़ को हटाने का काम जारी था. वहीं बेकारबांध, बीएसएस कॉलेज के बाहर, पूजा टॉकिज के पास, पुलिस लाइन, भूदा व अन्य जगहों पर पेड़ व डालियां टूट कर गिर गयी हैं. इससे स्टीलगेट हटिया की दो दुकानों को क्षति हुई है.बारिश के बाद हवा में घुली नमी:
गुरुवार को बारिश के बाद हवा में नमी महसूस की गयी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे आ गया. शाम में हवा चलने से लोगों ने घरों में एसी व पंखे का इस्तेमाल कम किया. मौसम विभाग की मानें तो 13 मई तक बादलों का आना-जाना जारी रहेगा. इससे बारिश के आसार बन रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है