बरवाअड्डा. श्री श्री 108 पांच दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को बड़ाजमुआ शिव मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 251 कुंवारी कन्याएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. यज्ञ स्थल से निकाली गयी कलश यात्रा बड़ाजमुआ, जीटी रोड किसान चौक, लोहार बरवा, टुंडी रोड, पकौड़ी बाजार होते हुए रांगा तालाब पहुंचे. यहां आचार्य सोनू पांडेय ने विधि-विधान से पूजा- अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया. इसके बाद सभी पुनः जयकारे लगाते यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां यज्ञ मंडप की पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित कराया गया. यज्ञ में विधायक ढुलू महतो, विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, मोहन कुंभकार, राजेश चौधरी भी पहुंचे और यज्ञ मंडप में माथा टेका. आयोजन में सुरेंद्र महतो, गोपाल महतो, राजेश सिंह, ओम प्रसाद, गणेश चौरसिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है