27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा दे यौन शोषण का आरोपी गया जेल

पुटकी.

मुनीडीह ओपी क्षेत्र के धोबनी निवासी अजय कुमार बाउरी को मुनीडीह पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा

पुटकी.

मुनीडीह ओपी क्षेत्र के धोबनी निवासी अजय कुमार बाउरी को मुनीडीह पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दे यौन शोषण करने का आरोप है. मुनीडीह ओपी में बुधवार को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. ततपश्चात कांड के अनुसंधान कर्ता मुनीडीह ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित युवक को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर युवती का मेडिकल एवं 164 के तहत बयान दर्ज हो गया है.

दुकान का शटर उखाड़ 25 हजार की चोरी, भूली.

भूली ओपी क्षेत्र के झारखंड मोड़ स्थित रोहित मेडिकल एजेंसी में बुधवार की रात को चोरों ने शटर काटकर 25 हजार रुपये चुरा लिये. भुक्तभोगी मानस रंजन पॉल ने बताया : उनके छोटे भाई सौरभ साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है. वह पहुंचे तो देखा कि चोर गल्ले में पड़े 25 हजार ले गये हैं. सूचना पर भूली पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी है.

मास्क लगाकर रात में घूम रहे हैं अपराधी, धनबाद.

धनबाद थाना क्षेत्र के धैया खटाल स्थित वीआइपी कॉलोनी में अपराधियों का आतंक है. रात में अपराधियों का पूरा गैंग कॉलोनी में घूमता है. सभी के चेहरे पर मास्क व गमछा बांधा हुआ है. बुधवार की रात भी आधा दर्जन अपराधी घूम रहे थे. उस कॉलोनी में कुछ लोगों ने अपने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि कुछ दिनों से कॉलोनी में रात में गैंग का आना जाना लगा है. ये कभी भी कॉलोनी में डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. कॉलोनी की लोगों ने धनबाद पुलिस को इसकी सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें