चक्रधरपुर. मुफ्फसिल थाना के बैंका गांव निवासी सुरीन बारला (35) का ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम छह बजे की है. जानकारी के अनुसार सुरीन बारला बुधवार को ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर से चिरुबेड़ा गांव से खपड़ा लाने गया था. चिरुबेड़ा से जब खपड़ा लेकर बैंका आ रहा था इसी दौरान कोटसोना घाटी के पास ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया. इससे डरकर सुरीन बारला गड्ढे में कूद गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि ट्रैक्टर में सवार अन्य किसी को कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी. पुलिस ने गुरुवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. यहां पोस्टमार्टम कराने के बाद ग्रामीण शव को बैंका गांव ले गये. इस संबंध में मुखिया मेंजारी सामड तथा उप मुखिया बागुन गागराई ने बताया कि मृतक सुरीन बारला दिव्यांग था. उसके चार बच्चे जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है. सुरीन खेतीबाड़ी का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहा. मुखिया ने आश्वासन दिया है कि जो भी सरकारी सहायता मिलेगा, वह परिवार को दिलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है