13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी महाराणा प्रताप की जयंती

वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर डाला प्रकाश

फारबिसगंज.अररिया जिला क्षत्रिय समाज ने गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी. कार्यक्रम में मौजूद अररिया जिले क्षत्रिय समाज के सदस्यों के अलावा मौजूद गणमान्य लोगों व स्कूली बच्चों ने शहर के सुल्तान पोखर महाराणा प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप की भूमिका ऐसी रही है कि केवल 2000 सैनिकों के साथ उन्होंने हल्दी घाटी के मैदान में मुगल सम्राट अकबर की विशाल सेना के छक्के छुड़ा दिये थे. ऐसे वीर शिरोमणि को याद कर हम भारतीय इतिहास को जीवंत रखने का प्रयास करते हैं. जबकि कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया, प्रदीप कुमार यादव, दिलीप पासवान, करण कुमार पप्पु, सुमन कुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, मनोहर सिंह, अररिया जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण सिंह, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन सिंह, डॉ अनुज प्रभात, सुधांशु सिन्हा, छात्र – छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें