13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरौन के मतदाताओं व अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद वोट करने को राजी हुए ग्रामीण

सहरौन गांव के मतदाताओं व सदर एसडीओ अमित अनुराग व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के बीच मतदान करने को लेकर गुरुवार को हुई वार्ता सफल रही

खगड़िया/बेलदौर.

“सड़क नहीं तो वोट नहीं ” की जिद पर अड़े सहरौन गांव के मतदाताओं व सदर एसडीओ अमित अनुराग व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के बीच मतदान करने को लेकर गुरुवार को हुई वार्ता सफल रही. करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों के बीच चली वार्ता के दौरान ग्रामीण सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधीयों ने अधिकारी को पीड़ा सुनाते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया. खासकर गोगरी एसडीओ व बीडीओ द्वारा बात तक नहीं करने का गुस्सा ग्रामीणों को था. मुख्य पथ से उनके गांव पहुंचने में होने वाली परेशानी से एसडीओ को अवगत कराया. बताया कि उनकी जायज मांग की लगातार अनदेखी की जाती रही. कई बार गुहार के बाद भी मांगों की अनदेखी की जाती रही.

बता दें कि गुरुवार को मध्य विद्यालय सहरौन परिसर में हुई वार्ता के दौरान प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध कराए गए प्राथमिकी का भी मुद्दा उठा.

उल्लेखनीय है कि सहरौन के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर सात मई को लोकसभा चुनाव के दौरान वोट का बहिष्कार कर दिया था. इस दौरान मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर जमकर हंगामा भी हुआ था. इवीएम तोड़ दी गयी थी. रोड़ेबाजी हुई थी. जिस कारण यहां वोटिंग नहीं हो पाया. बाद में चुनाव आयोग ने सहरौन गांव में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया. इसी फैसले के तहत सहरौन गांव के बूथ संख्या 182 व 183 पर आज फिर से वोट डाले जाएंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए एक टुकड़ी सेन्ट्रल परामिलिट्री फोर्स गांव पहुंच कर फ्लेग मार्च किया.

ग्रामीणों को मिला सड़क निर्माण का आश्वासन

सहरौन पहुंचे एसडीओ श्री अनुराग ने ग्रामीणों को बताया कि दो सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है, इस सड़क निर्माण हो जाने के बाद इसका अप्रत्यक्ष रूप से फायदा उनलोगों को भी होगा. एसडीओ ने ग्रामीणों को यह आश्वस्त किया कि जिस सड़क की मांग वो कर रहे हैं. उसके निर्माण को वे जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. जिला स्तर से सड़क निर्माण को लेकर विभाग को अनुशंसा भेजी जाएगी.

डोर-टू-डोर पहुंच अधिकारियों ने लोगों से की वोट डालने की अपील

मध्य विद्यालय सहरौन में ग्रामीणों से बातचीत के बाद पगडंडी के बने रास्ते होकर एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन समेत पूरी टीम सहरौन गांव पहुंची. करीब एक घंटे तक ये अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर यहां महिला,बुजुर्ग एवं अन्य मतदाताओं की समस्या सुनी. साथ ही मतदान के प्रति उन्हें जागरूक करते हुए उनसे वोट डालने की अपील की.

वोट डालने पर सहमत हुए सहरौन के वोटर

गरुवार को करीब दो घंटे तक तक अधिकारी तथा मतदाता सह ग्रामीणों के बीच चली वार्ता आखिरकर सफल रही. सहरौन के कई मतदाताओं ने सदर एसडीओ-एसडीपीओ को यह आश्वस्त किया कि 10 मई को होने वाले पुनर्मतदान में वे भाग लेंगे. इस दौरान एसडीओ गोगरी सुगंधा कुमारी, गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, डीसीएलआर गोगरी, पुलिस उपाधीक्षक ( प्रो), पुलिस उपाधीक्षक ( परि), जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अंचल अधिकारी गोगरी, बलतारा पंचायत के मुखिया, पौरा पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्र किशोर यादव, पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी सुशील कुमार आदि उपस्थित थे.

पहले कदम उठते तो नहीं आती पुनर्मतदान की नौबत

बेलदौर विधानसभा अंतर्गत सहरौन गांव में बीते सात मई को मतदान के दौरान हिंसक हंगामा मामले में गोगरी अनुमंडल प्रशासन की नाकामी सामने आयी है. जो काम घटना के बाद सदर एसडीओ अमित अनुराग गुरुवार को करने के लिए गांव पहुंचे. वहीं काम मतदान से पहले गोगरी एसडीओ या अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव जाकर करते तो शायद ऐसी नौबत ही नहीं आती. 15 दिन पहले से ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं की घोषणा की जा रही थी. लेकिन गोगरी एसडीओ या बीडीओ ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात करना मुनासिब नहीं समझा. सब जानकर भी अनजान बने रहने का नतीजा मतदान के दिन सामने आया. गौरतलब है कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में शामिल गढ़िया के लोग भी ” नही तो वोट नहीं ” यानि वोट का बहिष्कार कर रहे थे. लेकिन समय रहते अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मतदान कराया. लेकिन बेलदौर/ गोगरी के पदाधिकारी ने सरहौन के लोगों की बातों/ मांगों को अनसुना कर दिया. बता दें कि मतदान के दिन बूथ पर ही बल्कि संपूर्ण चुनाव क्षेत्र में सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम किया गया था. कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था थी. मतदान केन्द्र के ऊपर स्तर पर सेक्टर पदाधिकारी, इनसे ऊपर जोनल पदाधिकारी तथा इनसे ऊपर सुपर जोनल पदाधिकारी बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे. इन्हें शांतिपूर्ण मतदान कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के साथ तैनात किया गया था. लेकिन तमाम सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए आक्रोशित मतदाता बूथ पर भीतर पहुंचकर तांडव मचाने में कामयाब रहे.

ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से दिलाई जाएगी निजात

सहरौन के मतदाताओं से अच्छे माहौल वार्ता हुई, जो सफल रही. एक सुर में मतदाताओं ने शुक्रवार को होने वाले पुनर्मतदान में भाग लेने का भरोसा दिलाया है. ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. वरीय पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य पथ से सहराैन गांव तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजा जाएगा.

अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया.

सहरौन में मतदान आज, बनाए गए नियंत्रण कक्ष

खगड़िया.

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सहरौन मध्य विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 182 तथा 183 पर आज पुनर्मतदान होगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक यहां वोट डाले जाएंगे. मतदान के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत / जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06244-222384 है

शांतिपूर्ण पुनर्मतदान को लेकर छावनी में तब्दील हुआ सहरौन गांव, चप्पे चप्पे पर जवान तैनात

बेलदौर.

बेलदौर विधानसभा के सहरौन गांव स्थित बूथ संख्या 182 एवं 183 पर आज होने वाले पुनर्मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं. शांतिपूर्ण पुनर्मतदान कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में संबंधित बूथ पर तैनात हैं. गुरुवार की शाम ग्रामीणों के साथ हुई सफल वार्ता के बाद संबंधित बूथ पर तैनात मतदान कर्मी पोलिंग सामग्री के साथ पहुंचे तो वही उक्त दोनों बूथ को दुल्हन के तरह सजाकर मतदाताओं को रिझाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इससे मतदाताओं में भी खुशी देखी जा रही थी. हालांकि उक्त बूथ पर हुई पूर्व की घटना को गंभीरता से लेते संभावित खतरे से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. अपनी मोर्चा संभाल जवान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुरी तरह चौकस है. नदी किनारे दियारा क्षेत्र में देर शाम से ही पुलिस अपनी पोजीशन संभाल लिया है. जबकि एसडीआरएफ की टीम भी नदी में भ्रमण कर संभावित स्थितियों से निपटने के लिए गश्ती कर रही है. वहीं प्रशासन की चाक चौबंद इंतजाम देख सहरौन के मतदाताओं के बीच भी कोतुहल बना हुआ है एवं टापू में तब्दील सहरौन गांव चुनावी उत्सवी रंग से गुलजार हो उठा है. बीडीओ गोगरी राजकुमार पंडित मतदान कर्मी समेत सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. सदर एसडीओ अमित अनुराग के सुझबूझ से लोगों के बीच सहमति बनाने एवं समस्याओं से जिला प्रशासन के स्तर विभाग एवं सरकार को अवगत कराकर समाधान करवाए जाने का भरोसा एवं गांव का भ्रमण कर मतदान के प्रति नाराज मतदाताओं के बीच जागरूकता की पहल का अब सहरौन के ग्रामीण भी सराहना कर शतप्रतिशत मतदान करने का भरोसा दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें