13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी को अवरूद्ध करने वाले दर्जन भर से ज्यादा प्वाइंट चिह्नित, बरसात से पूर्व होगा दुरुस्तीकरण

सिटी में नाले की उड़ाही का काम गुरुवार को तो हुआ लेकिन, अन्य दिनों की तरह व्यापक पैमाने पर नहीं. नगर निगम का नाले की उड़ाही से ज्यादा जलनिकासी पर फोकस रहा.

बारिश के बाद नाले की उड़ाही पर कम, जल निकासी पर रहा विशेष फोकसवरीय संवाददाता, भागलपुर सिटी में नाले की उड़ाही का काम गुरुवार को तो हुआ लेकिन, अन्य दिनों की तरह व्यापक पैमाने पर नहीं. नगर निगम का नाले की उड़ाही से ज्यादा जलनिकासी पर फोकस रहा. सफाईकर्मियों को जल निकासी में लगाया गया था. इस दौरान निगम के स्वास्थ्य शाखा ने उन सभी प्वाइंट को चिह्नित किया, जहां जल निकासी अवरूद्ध हो रहा है. दर्जन भर से ज्यादा प्वाइंट चिह्नित किया है. स्वच्छता प्रभारी ने जलनिकासी में अवरुद्ध होने के कारणों को तलाश कर इसको दुरुस्त किया जायेगा. यह काम बरसात से पूर्व होगा. ताकी अभी जैसी स्थिति बरसात के दिनों में नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि ऐसे सभी जगहों पर बारिश के आधे घंटे में जल की निकासी हो गयी थी. जहां सबसे ज्यादा जलजमाव हुआ था, वहां के रोड को भी चिह्नित कर लिया गया है. बारिश की पानी का ठहराव नहीं होने देने पर काम होगा.

टैक्स कलेक्शन कर रही एजेंसी व तहसीलदार के कामकाजों की समीक्षा कल करेंगे नगर आयुक्त

नगर निगम क्षेत्र में कलेक्शन कर रही एजेंसी व तहसीलदाराें के कामकाज की समीक्षा नगर आयुक्त शनिवार काे करेंगे. बैंक अधिकारी काे भी बुलाया गया है कि अबतक टैक्स एजेंसी ने कितनी राशि वहां जमा कराया है. कलेक्शन कम हाेने काे लेकर भी एजेंसी से कारण पूछा जायेगा. एजेंसी काे टैक्स वसूली के नाम पर मिलनेवाले कमीशन की राशि का आधा हिस्सा बैंक में जमा करवाया जा रहा है. आधे हिस्से की राशि से ही एजेंसी अपने कर्मचारियाें काे वेतन व अन्य कार्य करती है. एजेंसी के कर्मचारियाें ने भी समय पर वेतन नहीं देने, ईएसआइ व पीएफ का पैसा खाते में जमा नहीं करने का अराेप लगाया है और नगर आयुक्त इस पर भी एजेंसी से बात करेंगे. इससे कर्मचारियों में इस समस्या के हल होने की उम्मीद जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें