20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलो मंडल सठिया गया, वह एक जिंदा लाश है

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने फिर एक बार बेतुका बयान दे दिया

नवगछिया. जदयू के बड़बोले व मुख्यमंत्री नीतीश के चहेते विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने फिर एक बार बेतुका बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में दो ही प्रत्याशी है. एक अजीत शर्मा व दूसरा अजय मंडल. हम तो ज्योतिषी है. हम राजनीतिक ज्योतिषी है. कितनों को मैंने सांसद बनवा दिया है. अजय मंडल को भी मैंने सांसद बनवाया है, बुलो मंडल को भी मैंने सांसद बनवाया है. उन्होंने भागलपुर लोकसभा चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर कहा कि हमको संसाधन नहीं दिया, पिछली बार हम अपने पैसे से लाखों वोट से चुनाव जिताये थे. मोदी की लहर में जीत गया. हमसे भेंट करने अजय मंडल आये थे, तो हमने कहा कि आप सिंबल लेकर आये, तभी आप जीत गये. आप जीतेंगे तभी जब खर्च करियेगा, नहीं तो अजीत शर्मा पैसे वाली पार्टी है. दमदार है, वही जीतेगा. एनडीए को 40 में 30-32 सीट आयेगी वाले बयान पर कहा कि हम कैसे कह सकते हैं बिहार में कितनी सीट आयेगी. सब का भाग्य बक्सा में बंद है. प्रधानमंत्री अच्छा काम किये हैं. मुख्यमंत्री ने उजड़े बिहार को सजाया है. राजद से जदयू में आये बुलो मंडल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बुलो मंडल सठिया गया है. जिंदा लाश है बुलो मंडल.उनसे लोग पूछ रहे हैं आप तो लालटेन थे, तो जदयू में कैसे आ गये. बुलो मंडल डेड हो गया है. गोपालपुर में सिर्फ गोपाल मंडल है और कोई नहीं आयेगा. हम कहीं जाने वाले नहीं है, हम गोपालपुर में ही रहेंगे.

उन्होंने पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया. अनंत सिंह हाल में ही 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. उनको पैरोल पर ललन सिंह ने अपने प्रचार के लिए निकाला है. अनंत सिंह अल बल बकता है, इसलिए उसका वोटवा भागता है. अनंत सिंह अल बल बकेगा, तो कोई बर्दाश्त करेगा. अगर काम हुआ होगा तो दो टर्म रहे हैं हमारे ललन बाबू जीतेगें, उसको कोई रोक सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें