विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के खोकासाहा बाजार में कपड़ा व्यवसायी के कपड़ा की दुकान पर चढ़कर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरा भी गोली लगने से घायल हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान वेलसंडी तारा निवासी रामचन्द्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, घायल युवक की पहचान एकडारा निवासी कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं, परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक खोकसाहा कपड़ा दुकान में अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. इसी बीच तीन चार की संख्या में अपराधी दुकान पर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगी व दूसरे युवक सीने में तीन गोली लगी. जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, घायल युवक अपनी दुकान से बाहर निकाल कर हल्ला किया. इस बीच अपराधी भाग गये. स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली लोग वहां पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर मामले की जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है