संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक के एक वरिष्ठ नागरिक से हुई ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक जालसाज को धनबाद से गिरफ्तार किया है. उसका नाम अकाश मोची (25) है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित वरिष्ठ नागरिक का नाम एस के सोम है. वह सॉल्टलेक के पूर्वांचल के रहने वाले हैं. उनसे एक लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. उन्हें एक अज्ञात नंबर से उनके घर में बिजली आपूर्ति तत्काल बंद होने का मैसेज मिला था. उन्होंने मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल किया, तो फोन रिसिव करनेवाले ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे पहले उनका बैंक एकाउंट का विवरण मांगा. फिर उन्हें तीन रुपये की राशि का भुगतान करने के लिए कहा. इसके लिए जालसाजों ने एक एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा. जिस पर क्लिक कर लोड करते ही उनके खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये थे.
पुलिस का कहना कि बुधवार देर रात आरोपी को झारखंड के धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को उसे कोलकाता लाया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल जब्त किया है. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि वह किसी जालसाज गिरोह का सदस्य है. उसके साथ इस तरह की घटना में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है